– गार्ड की सुझबूझ से पकड़ा गया चोर – गिरफ्तार चोर कई बार जा चुका है जेल, हाल में ही छूटकर निकला बाहर – केस दर्ज कर पुलिस मामले की कर रही छानबीन छातापुर. थानाक्षेत्र में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. एक के बाद एक छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. ताजा घटना मुख्यालय के मुख्य बाजार में मंगलवार दोपहर को घटित हुई. जहां एसबीआई के एटीएम मशीन को तोड़कर नकदी चोरी का दुस्साहस किया गया. एटीएम के गार्ड की सुझबूझ से कब्जे में आये चोर को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गयी. दिन दहाडे़ हुई इस घटना से बाजार के लोग सकते में आ गए और एटीएम के पास भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना के पौने घंटे बाद स्थल पर पुलिस पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आया चोर मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 08 निवासी मो गुड्डू उर्फ मो शाहनवाज है जो कि मो इजराइल का पुत्र बताया जा रहा है. मो गुड्डू चोर गिरोह का शातिर सदस्य है और हाल के दिनों में चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि एक पखवाड़ा पूर्व चोरी के मामले में वह जेल गया था और तीन दिन पूर्व ही वह जेल से छूटकर बाहर आया. इधर एटीएम के सुरक्षा गार्ड मिथिलेश कुमार ने बताया कि वो खाना खाने पास में ही गया था. मेनेजमेंट की सूचना पर वे एटीएम पहुंचे तो देखा कि एक चोर अंदर तोड़फोड़ कर रहा है. उन्होंने तुरंत ही एटीएम का शटर गिराकर चोर को अंदर बंद कर दिया. जिसके बाद डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी. आसपास के लोगों द्वारा भी थाना को फोन किया गया. सूचना के करीब पौने घंटे बाद 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शटर को खोलकर पुलिस ने चोर को कब्जे में लिया और थाना ले गई. बताया कि चोर ने एटीएम के फेस का कवर पूरी तरह से तोड़ दिया है. कैश निकालने में सफल नहीं होने पर वह लॉबी ( बैकरूम ) का फाटक तोड़कर अंदर घुस गया. चोर ने एटीएम का विद्युत कनेक्शन काटने के बाद अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया. वहीं एटीएम मैनेजमेंट देख रही कंपनी ईटीएस के चैनल मैनेजर पंकज कुमार छातापुर पहुंचे और थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुट गये. पंकज कुमार ने बताया कि सर्विलेंस से प्राप्त सूचना पर उन्हे ज्ञात हुआ कि एटीएम मशीन को किसी के द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही गार्ड को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. वहीं चोर गिरोह का उद्भेदन करने की दिशा में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है