– 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बूथ लेखन कार्य शनिवार से शुरू – तय समय के अंदर सभी बूथों का दिवाल लेखन कार्य पूरा करने का दिया गया निर्देश छातापुर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बूथ लेखन कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया. मध्य विद्यालय छातापुर एवं प्रावि सुरपतगंज के संयुक्त परिसर स्थित पांच बूथ 319, 320, 325, 326 एवं 327 पर दिवाल लेखन कार्य का बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने शुभारंभ कराया. इस दौरान बीडीओ ने तय समय के अंदर सभी बूथों का दिवाल लेखन कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित बीएलओ को दिया. साथ ही विद्यालय के एचएम कुसुमकला कुमारी एवं उषा कुमारी को मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता मतदान तिथि से पहले सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि यहां पर मॉडल मतदान केंद्र बनाने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी. बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष के साथ विजिट कर क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की पहचान की जा रही है. सुरक्षा दृष्टिकोण से इन बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ रात्रि गश्ती व फ्लैग मार्च की योजना भी बनाई गई है, जिससे किसी भी प्रकार के अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराना है. इसके लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों की जिम्मेवारी तय की गई है. मौके पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

