छातापुर. थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंचलाधिकारी राकेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद झा के अलावे थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व प्रबुद्धजन शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देश से सबों को अवगत कराया. वहीं शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजनोत्सव संपन्न कराने के लिए सबों से अपेक्षित सहयोग देने का अनुरोध किया. कहा कि पूजनोत्सव या प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. निर्देश का पालन नहीं करने वाले संस्थान या कमेटी के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं डीजे को जब्त कर लिया जायेगा. बीडीओ ने थानाध्यक्ष को इस संदर्भ में डीजे संचालकों के साथ बैठक करने की बात कही. वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में मनोरंजन से जुड़े किसी अन्य प्रकार का आयोजन नहीं करना है. पुलिस प्रशासन की अनुमति पूजनोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रहती है. बिना अनुमति के अन्य प्रकार के कार्यक्रम करने पर आयोजन कमेटी इसके लिए जिम्मेदार होंगे. उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई हो सकती है. बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन में विसर्जन जुलूस का रूट लाइन निश्चित रूप से उल्लेखित रहना चाहिए. ताकि पूजनोत्सव के बाद विसर्जन जुलूस के दौरान भी पुलिस की मौजूदगी रह सके. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते बताया कि 23 जनवरी को सरस्वती पूजा है. 24 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन की तिथि संभावित है. सरकारी या गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों या युवा कमेटियों को पूजा आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है. यदि कोई निजी तौर पर अपने दरवाजे पर भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा आयोजन करेंगे तो इसकी अनुमति लेनी होगी. आयोजन कर्ता थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देंगे. सहजता के साथ उन्हें अनुमति दिलवाया जायेगा. बैठक में मौजूद लोगों ने डीजे और अश्लील गानों के बजाने पर लगाये गए प्रतिबंध का अनुपालन सख्ती से कराने का अनुरोध किया. बैठक में सुकदेव भगत, फेकनारायण मंडल, सुशील कुमार मंडल, रघुनंदन पासवान, मकशुद मसन, अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, रहमत अलि, गुंजन भगत, शेख नुरुद्दीन, रामटहल भगत, प्रमोद मेहता, छोटू भगत, सगेन्द्र मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

