14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजन सामग्री खरीदने के लिए बाजार में लगी रही भीड़

छठ पर्व को लेकर लोगों में विश्वास, निष्ठा और असीम कृपा देखी जा रही है

सरायगढ़. सूर्य उपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से नहाय खाय के साथ प्रारंभ होकर मंगलवार तक चलेगी. रविवार को दूसरे दिन छठी मैया का खरना पूजा का प्रसाद संध्याकाल में मिट्टी के चूल्हे पर बनाकर ग्रहण करेंगी. इसके बाद से ही छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर सोमवार की शाम कोशी नदी, सुपौल उप शाखा नहर सहित विभिन्न तालाबों व घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं मंगलवार की सुबह पर्व के चौथे दिन विभिन्न घाटों पर व्रती एवं श्रद्धालुओं द्वारा उदयीमान भगवान भास्कर को दूध और जल का अर्घ देकर पूजन किया जाएगा. साथ ही अपने परिवार व समाज के लिए छठी मैया से मंगल कामना करेंगी. घाटों पर साफ सफाई को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा विशेष इंतजाम कर सजाया गया है. छठ पर्व को लेकर बाजारों सहित विभिन्न चौक चौराहे पर पूजन सामग्री खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. भपटियाही बाजार में रविवार को हाट के दिन नारियल, केले, डांस, ईख, सेब, नारंगी, अलुवा, सुथनी, कद्दू, मूली, हल्दी, सिंघाड़ा सहित विभिन्न प्रकार के सामग्री की खरीदारी हुई. छठ पर्व को लेकर लोगों में विश्वास, निष्ठा और असीम कृपा देखी जा रही है. इस दौरान बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छठी मैया गीतों से गुंजायमान बना हुआ है. वहीं छठ महापर्व को सफल बनाने को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel