– जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक के समीप हुई घटना – जांच में जुटी पुलिस सुपौल. नगर परिषद स्थित लोहिया नगर चौक पर सोमवार की शाम एक चोरी की घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार बौराहा निवासी प्रणव कुमार भास्कर के ऑटो से लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गये. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन के अनुसार, प्रणव कुमार भास्कर अपने सपरिवार के साथ परूहर से सुपौल होते हुए बौराहा वापस जा रहे थे. इस दौरान उनके जीजा के भाई स्टेट बैंक एटीएम से पैसे निकालने के लिए गये थे, इसी वक्त चोर ने उनके ऑटो के पीछे रखा बैग चुराया, जिसमें करीब 10 लाख रुपये के जेवरात थे. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस तरह के मामले ने शहरवासियों के बीच सवाल खड़ा कर दिया है, खासकर पुलिस की गश्ती टीम की नियमित गश्त को लेकर. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर चोरों की तलाश तेज कर दी है. एसपी शैशव यादव ने कहा कि वीडियो फुटेज प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर डीआइओ टीम ने जांच शुरू कर दी है. एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गिरोह का उद्भेदन किया जाएगा. सदर थाना पुलिस पर उठने लगा सवाल शहर में आये दिन हो रही घटना को लेकर आम लोगों ने सदर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि शहर में अक्सर चोरी की घटना हो रही है. बावजूद आज तक चोर गिरोह का पता लगाने में सदर थाना पुलिस नाकाम रही है. इतना ही नहीं लगभग दो माह पूर्व जिला मुख्यालय से दो स्कॉर्पियो की चोरी हो गयी. बावजूद आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सदर थाना पुलिस के इस रवैये से चोरों का मनोबल दिन व दिन बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है