भाजपा नेता की अभद्र टिप्पणी पर भड़का राजद, लोहिया नगर चौक पर फूंका पुतला
सुपौल. बिहार की महिलाओं पर उत्तराखंड में भाजपा की एक मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सोमवार को लोहिया नगर चौक पर राजद महिला प्रकोष्ठ ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू का पुतला दहन किया व जमकर नारेबाजी की.विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर दिया गया बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है. इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी से बिहार की गरिमा को ठेस पहुंची है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सरकार करे सख्त कार्रवाई, अन्यथा जारी रहेगा आंदोलन
जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि भाजपा नेताओं का असली चरित्र अब उजागर हो रहा है. यदि सरकार इस तरह के आपत्तिजनक बयान देने वाले नेताओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं करती है, तो राजद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेगा. वक्ताओं ने मांग की कि भाजपा को बिहार की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
प्रदर्शन में इनकी रही मुख्य उपस्थिति
पुतला दहन कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामनाथ मंडल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विद्याभूषण कुमार, युवा जिलाध्यक्ष लव यादव और पंकज साह मुख्य रूप से मौजूद थे. इसके अलावा रामसागर पासवान, दिनेश यादव, सुरेंद्र कुमार श्यामल, रानी देवी, मदन पासवान, नईमा खातून, सायरा खातून, इरफान बिहारी, नीतीश मुखिया, मनोधार यादव, काजल कामनी, मनीष कुमार, संजीव कुमार, कुंदन पासवान, अरुण आनंद सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

