जदिया. छठ पूजा की तैयारी के दौरान शनिवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. कोरियापट्टी पुल के समीप सुरसर नदी में छठ घाट बनाते समय डूबे बाबुल कुमार उर्फ बबलू का अब तक कोई अता-पता नहीं चल सका है. घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किशोर का सुराग नहीं मिलने से परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है बाबुल कुमार नदी किनारे छठ पूजा के लिए घाट बनाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान उनका चप्पल नदी में चला गया चप्पल पकड़ने के दौरान वे गहरे पानी में समा गए. आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नदी की तेज धारा के आगे सब प्रयास नाकाम रहे. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज सीओ प्रियंका सिंह और जदिया थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन मौके पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. शनिवार की शाम तक गहन खोजबीन की गई. लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा. रविवार सुबह से फिर से तलाश शुरू की गई है. घटना के बाद से बाबुल कुमार के घर में कोहराम मचा है. परिजनों की हालत बदहवास है और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पूरे गांव में शोक का माहौल है. दरवाजे पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सर्च ऑपरेशन को और तेज करने की मांग की है. ताकि परिजनों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

