जदिया पुलिस ने मंगलवार की रात कोरियापट्टी वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर कांड संख्या 102/19 के अप्राथमिकी अभियुक्त पूरन विश्वास को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि पूरन विश्वास लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूरन विश्वास को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

