लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें अधिकारी, गुणवत्ता व पारदर्शिता पर दिया जोर
सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी मो तारिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई. प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान मुख्य रूप से भूमि सुधार से जुड़े दाखिल-खारिज के मामलों, न्यायालय में लंबित वादों की अद्यतन स्थिति और जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन पर चर्चा की गई. इसके अलावा मुख्यमंत्री ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड पर दर्ज शिकायतों एवं अन्य विभागीय कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई.गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के सख्त निर्देश
प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाए रखना अनिवार्य है. समय सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है.बैठक में जिला मुख्यालय में अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी, अंजु कुमारी और जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचल अधिकारी (सीओ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए और अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

