सुपौल: निर्मली अंचल के नये अंचलाधिकारी के पद पर मुकेश कुमार ने प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने विनोद कुमार गुप्ता से प्रभार लिया. नवपदस्थापित सीओ श्री कुमार ने कहा कि अंचल से संबंधित भूमि विवाद, लगान वसूली एवं पब्लिक की सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी. लंबित सभी मामले को तेजी से निपटारा किया जायेगा.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण योगदान से पूर्व सीओ श्री कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा. फिलहाल कोसी नदी में पानी नियंत्रण में हैं. कोरोना महामारी को लेकर कहा कि सभी लोग सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें और सोशल डिस्टैसिंग का पालन करें. साथ ही मास्क का प्रयोग अवश्य रूप से करें. मौके पर प्रधान लिपिक दयानंद मोची, रमेश कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.