– रोजेदारों के बीच पहली पसंद बनी है हैदराबादी सेवई सुपौल रमजान के महीना में इबादत से खास शबाब मिलता है. रोजेदार रोजा रख इबादत कर ईद की तैयारी में जुट गये हैं. रमजान के लिए खास तौर पर बाजार में सजे लच्छा और सेवई और फलों की बिक्री काफी बढ़ गयी है, सभी के घरों में मीठे पकवान बन रहे है. खासकर सेहरी और इफ्तार के समय सेवई और लच्छा का स्वाद लोग ले रहे हैं. लच्छा और सेवई में सूखे मेवे डाले जा रहे हैं. जिसके कारण काजू, किसमिस, बादाम समेत अन्य सूखे फलों की खरीददारी हो रही है. लोग इसके अलावा खजूर की भी खरीददारी कर रहे हैं. शहर के महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक, पटेल चौक, हुसैन चौक में अच्छी खासी भीड़ जुट रही है. रोजेदारों के बीच हैदराबाद की सेवई पहली पसंद बनी है. इसके नहीं मिलने पर लोग बनारसी सेवई खरीद रहे हैं. लेकिन महंगाई से रोजेदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के रोजेदारों को हो रही है. बढ़ती महंगाई की मार रोजेदारों को झेलनी पड़ रही है. महंगाई पर भारी पड़ रही परंपरा रमजान के बाजार में इस साल अमूमन सभी आइटम महंगे हैं. लेकिन रोजदार परंपरा को निभाने में रोजा खोलने से लेकर सेहरी तक में काम आने वाले चीजों को खरीदने से परहेज नहीं कर रहे हैं. रोजेदार कहते हैं कि काफी इंतजार के बाद माहे रमजान आता है. इसमें तो रहमतों की बारिश होती है. फिर वे कंजूसी या कटौती नहीं कर सकते हैं. पूरे उत्साह के साथ वे अपनी परंपरा का निर्वाह करते हैं. दुकानदारों का कहना है कि रमजान के पर्व में वे खुद भी मुनाफाखोरी से परहेज करते हैं. फलों के दामों में बेतहाशा वृद्धि, रोजेदार परेशान रमजान को लेकर फल व सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. दरअसल रमजान के महीने में फलों की खपत ज्यादा हो जाती है. ऐसे में डिमांड को देखते हुए व्यापारियों ने फलों के दामों में वृद्धि कर दी है. जिससे आम लोग परेशान हैं. फलों के दाम 30 फीसदी से 40 फीसदी तक महंगे हो गए है. फलों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि होने से रोजेदारों में काफी निराशा देखी जा रही है. फल विक्रेताओं कहना है कि विगत एक सप्ताह में फलों के दामों में वृद्धि हुई है. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार रमजान से पूर्व जहां केला 20 रुपये प्रति दर्जन था तो रमजान के शुरू होने के साथ केला 60 रुपये प्रति दर्जन के भाव से बिक रहा है. इसके साथ ही 60 रुपये किलो में बिकने वाला संतरा अब 100 रुपये किलो, 100 रुपये प्रति किलो बिकने वाला अनार अब 140-160 रुपये प्रति किलो, 45 रुपये प्रति किलो बिकने वाला पपीता अब 90 रुपये प्रति किलो, 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाला अंगूर अभी 110 रुपये प्रति किलो, 100 रुपये प्रति किलो बिकने वाला सेब अब 140 से 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

