10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल पंप पर तेल डलवाकर, हथियार का भय दिखाकर भाग निकला अपराधी

स्थानीय लोगों ने एनएच 327ई पर पेट्रोल पंपों और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा वार्ड 10 स्थित मां सावित्री पेट्रोल पंप पर सोमवार दोपहर करीब सवा चार बजे अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, तीन अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंप पहुंचे और अपनी बाइक में 620 रुपये का पेट्रोल डलवाया. पेट्रोल के भुगतान की मांग करने पर पीछे बैठा अपराधी कमर से हथियार निकालकर नोजल मैन पर तान दिया, जिससे पंप कर्मियों में अफरातफरी मच गई. तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना पूरी तरह पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पंप संचालक की सूचना पर एसडीपीओ विभाष कुमार, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और एसआई मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने एनएच 327ई पर पेट्रोल पंपों और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है. दिनदहाड़े हथियार के बल पर हुई यह वारदात इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है, और पंप संचालक तथा कर्मी अभी भी सदमे में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel