8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंत्री ने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को दिया आमंत्रण पत्र

गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे मिथिला के किसानों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है.

वीरपुर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में आगमन को लेकर कोसी आईबी से झंडा दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया. इसके बाद मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीरपुर बाजार गए और लोगों को आमंत्रण पत्र दिया. लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने की अपील की. मौके पर मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग के द्वारा यह कार्यक्रम मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं. कार्यक्रम को लेकर उत्तर बिहार में उत्साह का माहौल है. मंत्री ने कहा कि इस इलाके के लिये उन्होंने जो काम किया है, लोग उनका धन्यवाद करने जायेंगे. कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे मिथिला के किसानों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है. मिथिला के किसानों के लिये मखाना बोर्ड की स्थापना हुई है. ग्रीन एयरफील्ड के तहत कई एयरपोर्ट चालू किये गए. इन तमाम योजनाओं से लोगों में ख़ुशी है. जिस कारण बड़ी संख्या में लोग 24 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारी कर रहे हैं. मौके पर गोपाल आचार्य, नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, जिला मंत्री आशीष देव, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष महानंद झा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता, पशुपति प्रसाद गुप्ता, अनिल सिंह, संजय मांझी, सुशील मेहता, सुबोध शर्मा, राजेश सिंह, मनीष सिंह, अप्पू सिंह समेत दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel