8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व कारा मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता की मनायी गयी 95 वीं जयंती

पूर्व कारा मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता की मनायी गयी 95 वीं जयंती

रतनपुर. बिहार के पूर्व कारा मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता की 95 वीं जयंती एनएच 106 के बगल में रतनपुर पेट्रोल पंप के नजदीक प्रतिमा स्थल पर स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मेहता की अध्यक्षता में मनायी गयी. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आचार्य रामविलास मेहता की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व बैद्यनाथ मेहता युग दृष्टा व ईमानदारी के पर्याय थे. वे आजीवन सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए कोसी के विकास में जुटे रहे. जाति नहीं बल्कि जमात के विकास एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज ही उनका सपना था. वे कोसी के सच्चे सपूत थे. जिन्होंने कर्म एवं ईमानदारी के बलबूते बिहार में अपनी पहचान बनाई. वे हमेशा समाज के विकास एवं उन्नति की बात करते थे. कार्यक्रम का मंच संचालन रामलखन भारती तथा रामचंद्र मेहता ने किया. इस मौके पर जिप सदस्य किरण कुशवाहा, भगवानपुर मुखिया चंदन राम, अमरेश मेहता, समाजसेवी संजय कुमार मेहता, पैक्स अध्यक्ष चंदन मेहता, उमेश मेहता, पूर्व मुखिया कृष्णानंद भिंडवार, सुनील मेहता, सुशील मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, तपेश चंद्र मिश्र, मणिनाथ चटर्जी, विनोद कुमार मेहता, ई साजिद अनवर, शैलेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel