– मृतक सिंघेश्वर से टेंट का काम कर लौट रहा था घर – लगभग तीन घंटे तक आक्रोशित लोगों ने एनएच को रखा जाम कटैया निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपट्टी-तुल्लापट्टी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने टेंट मजदूर विकास यादव की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सिंघेश्वर से टेंट का काम कर घर लौट रहा था, इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उसे घेरकर मोबाइल, बाइक, रुपये और बैग लूट लिया. विरोध करने पर विकास के सीने में गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शनिवार सुबह जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग (एनएच-327ई) को निर्मली चौक पर जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. गांव में पसरा मातमी सन्नाटा मृतक विकास यादव, कटैया माहे वार्ड संख्या 05 का निवासी था और लालपट्टी के अरुण चौधरी के टेंट में मजदूरी करता था. उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. सात साल पहले उसकी शादी भीमपुर निवासी रेणु देवी से हुई थी. उसे दो बेटे (03 वर्ष और 02 वर्ष) तथा एक बेटी (06 वर्ष) है. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी रेणु देवी बेसुध हो गई और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक गुस्साए लोगों ने करीब तीन घंटे तक एनएच 327 ई को जाम रखा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और महिलाओं ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को खदेड़ दिया. काफी प्रयास के बाद सीओ उमा कुमारी, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, बीपीआरओ मणिकांत कुमार, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. पुलिस जांच में जुटी, टेंट संचालक हिरासत में घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच तेज कर दी गई है. हेडक्वार्टर डीएसपी सह प्रभारी डीएसपी सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि मृतक को सीने में गोली मारी गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने टेंट संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं घटना स्थल और उसके आसपास पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है