छातापुर. थाना क्षेत्र के भागवतपुर दास टोला के समीप एसएच 91 पर ऑटो पर लदे बांस की चपेट में आने से दूसरे ऑटो पर सवार एक किशोर की मौत हो गई. मृतक किशोर अररिया जिले के फारबिसगंज वार्ड संख्या 16 निवासी मो हलीम का इकलौता पुत्र 15 वर्षीय मो एजाज बताया जा रहा है. वह अपनी मां आसमीन खातून के साथ हरिहरपुर निवासी मौसा मो समरीन के घर आया था. शनिवार की संध्या में मां और बेटा दोनों ऑटो से वापस फारबिसगंज जाने के लिए निकले थे. संध्या रहने से अंधेरा. जहां दूसरे ऑटो पर लदा बांस दुर्भाग्यवश एजाज के गुप्तांग में घुस गया. मौके पर मौजूद लोग घायल किशोर को लेकर आनन फानन में सीएचसी छातापुर पहुंचे. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. असामयिक हुई मौत की खबर सुनते ही हरिहरपुर व फारबिसगंज से काफी संख्या में लोग सीएचसी पहुंचे. जहां परिजनों एवं रिश्तेदारों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. पुत्र वियोग में बार-बार अचेत हो रही थी मां मृतक किशोर के पिता बैसाखी के सहारे सीएचसी पहुंचे और इकलौते पुत्र की मौत हो जाने को लेकर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था. दहाड़ मारकर रोते पिता के चीख़-पुकार से हर किसी की आंखें नम हो रही थी. वहीं नजर के सामने पुत्र की हुई मौत के सदमे को सहन करने में अक्षम मां बार बार अचेत होती रही थी. मौसा मो समरीन व अन्य रिश्तेदारों का भी रो रोकर बुरा हाल बना रहा. घटना की जानकारी के बाद मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सहित कई जनप्रतिनिधि सीएचसी पहुंचे. हादसे पर दुख व्यक्त करते श्री मसन रोते पिता को ऊपर वाले की मर्जी बताकर दिलासा देते रहे थे. घटना की सूचना के बाद पुअनि सुधीर कुमार सहित कई पुलिस ऑफिसर सीएचसी पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी प्रक्रिया में जुट गये. परंतु प्रबुद्धजनों के अथक प्रयास के बावजूद मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि मृतक के पिता एवं कई परिजन बांस लदे ऑटो वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतक के मौसा मोटर मैकेनिक मो समरीन ने बताया कि मृतक एजाज अपने पिता का इकलौता पुत्र था. दो माह पूर्व हुए दुर्घटना में उसके पिता का पैर टूट गया था. वे बैसाखी के सहारे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

