23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिस्ट्रिक्ट डांस चैम्पियनशिप में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में रविवार बिहार डांस सपोर्ट यूनिट के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट डांस चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया

सुपौल.

जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में रविवार बिहार डांस सपोर्ट यूनिट के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट डांस चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया. जिले भर से आई प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक मंच पर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन यूनिट के जिला प्रभारी राज कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में बिहार एडवाइजर कुंदन पंडित और आंचल कुमारी उपस्थित रही. साथ ही वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स संस्था के सह-संरक्षक मनोज कुमार झा और शरद मोहनका की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने की, जबकि राजेश मोहनका उपाध्यक्ष और डॉ अजय अंकोला सलाहकार के रूप में उपस्थित रहे. आयोजन की व्यवस्थाओं में सचिव पंचम कुमार साह और संयुक्त सचिव राजकिशोर कुमार चौधरी का सराहनीय योगदान रहा. प्रतियोगिता के एकल डांस ग्रुप में वर्षा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं लावण्या ग्रुप, झिझिया बिहार लोक नृत्य और अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट, कप और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कला-संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, विनय भूषण सिंह, हरिओम कुमार, विशाल मिश्रा और रेखा कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त मंच हैं. ये प्रतियोगिताएं उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में मदद करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel