12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदू समाज को पंच परिवर्तन का संकल्प दिला रहे हैं स्वयंसवेक

जिसमें पानी बचाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया जा रहा है.

प्रतापगंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश भर में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड के गोविंदपुर और श्रीपुर पंचायत में स्वयंसेवक घर घर जाकर हिंदू समाज को पंच परिवर्तन का संकल्प दिला रहे हैं. स्वयंसेवकों बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. इसमें पांच प्रमुख बिंदु शामिल है. जिनका पालन कर एक बेहतर समाज और राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि इसका पहला बिंदु सामाजिक समरसता है. जिसका लक्ष्य शिक्षा, सुविधाओं और सम्मान से वंचित लोगों को साथ लेकर आगे बढाना है. दूसरा बिंदु पर्यावरण संरक्षण है. जिसमें पानी बचाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया जा रहा है. ताकि प्रकृति का शोषण रोका जा सके. तीसरा बिंदु कुटुंब प्रबोधन है. जो भारतीय संस्कृति में कुटुंब के महत्व को पुनः स्थापित करने पर केंद्रित है. शहरीकरण के कारण छोटे होते परिवारों को मैं से हम की यात्रा की ओर अग्रसर करना इसका उद्देश्य है. चौथा स्व आधारित जीवन है. जिसका अर्थ है देश के संसाधनों के आधार पर विकास के मार्ग प्रशस्त करना और आर्थिक व संस्कृतिक रूप से आत्मनिर्भर बनना है. पांचवां और अंतिम बिंदु नागरिक कर्तव्य बोध है. इसके तहत संविधान, कानून और अनुशासन का पालन करने, कानून हाथ में न लेने और गैर कानूनी आचरण से बचने का संकल्प दिलाया जा रहा है. इस अभियान में श्रीपुर पंचायत में डा. महेश्वर गोईत, रामचरण शर्मा, धनंजय झा, कुमुद काडोगिया, बलराम भिंडवार, राकेश कुमार, राहुल गोईत, निर्मल कुमार, अमित सिंह वहीं गोविंदपुर पंचायत में जयंत जोशी, विजय भुसकूलिया, राहुल कुमार गोईत, रूपेश कुमार यादव, दिव्यांशु कुमार, मनीष कुमार, सतीश मंडल, सुनील कुमार और दिलीप शर्मा जैसे स्वयंसेवक सक्रिय रुप से भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel