बलुआ बाजार भीमपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय भीमपुर के निलंबित प्रधानाध्यापक विपिन कुमार को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. भीमपुर और वीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उन्हें वीरपुर स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया. मंगलवार को न्यायिक प्रक्रिया के बाद उन्हें सुपौल भेज दिया गया. प्रधानाध्यापक विपिन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्रा के जन्मतिथि में हेराफेरी कर जालसाजी दस्तावेज तैयार किए और न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे बालिग घोषित कर दिया. इस मामले में सुनवाई के दौरान उन्हें दोषी पाया गया, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर 11 जनवरी 2025 को भीमपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. पहले भी रह चुके हैं विवादों में गौरतलब है कि विपिन कुमार इससे पहले भी प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में निलंबित हो चुके हैं और विभागीय जांच का सामना कर रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे भी विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. इधर निलंबित प्रधानाध्यापक विपिन कुमार की गिरफ्तारी के बाद भीमपुर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंभीर आरोपों के बावजूद उन्हें हाजत में रखने के बजाय थाना कार्यालय के चेंबर में रखा गया और सुबह वे थाना परिसर में टहलते नजर आए. इस विशेष व्यवहार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस संबंध में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि भीमपुर थाना कांड संख्या 05/25 के नामजद विपिन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उसके साथ किसी तरह की विशेष रियायत नहीं बरती गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है