सुपौल. सदर प्रखंड के बसबिटी स्थित खेल मैदान परिसर में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नुतुल्लाह रहमानी के समर्थन में आयोजित जनसभा में भारी जनसमूह उमड़ा. मंच पर वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित किया. दोनों नेताओं ने जनता से महागठबंधन को विजयी बनाने की अपील की और बिहार में नई सोच व बदलाव की सरकार लाने का आह्वान किया. सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बदलाव लाने का समय आ गया है. आजादी के 77 साल बाद पहली बार किसी मल्लाह के बेटे का नाम डिप्टी सीएम के रूप में घोषित हुआ है, यह सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाकर बिहार को रोजगार, शिक्षा और सम्मान की नई राह पर ले जाया जाएगा. वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में इस बार बदलाव का माहौल है. उन्होंने कहा अब बिहार को ऐसी सरकार चाहिए जो नौकरी दे, युवाओं के सपनों को पंख दे और हर वर्ग की आवाज बने. उन्होंने जनता से अपील की कि सुपौल से बदलाव की शुरुआत करें और मिन्नुतुल्लाह रहमानी को भारी मतों से विजयी बनाएं. सभा में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया. समर्थकों ने मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार के नारों से मैदान गुंजा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

