25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध के नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जारी सख्त आदेश के बाद पुलिस चौकसी बढ़ी, धर-पकड़ तेज

सूबे में अपराध के नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जारी सख्त आदेश के बाद जिले में पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ा दी गयी है. शहर में चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं. वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस की गश्ती तेज हो गयी है. इस दौरान अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. नतीजा है कि विगत दो-तीन दिनों के अंदर करीब दो दर्जन अपराधी व शराबी धड़े गये हैं. जिससे ऐसे लोगों में हड़कंप व्याप्त है. वहीं पुलिस की बढ़ी सक्रियता से आमलोगों में सुकून का एहसास है और वे काफी हद तक खुद को महफूज महसूस कर रहे हैं.

सूबे में अपराध के नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जारी सख्त आदेश के बाद जिले में पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ा दी गयी है. शहर में चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं. वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस की गश्ती तेज हो गयी है. इस दौरान अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. नतीजा है कि विगत दो-तीन दिनों के अंदर करीब दो दर्जन अपराधी व शराबी धड़े गये हैं. जिससे ऐसे लोगों में हड़कंप व्याप्त है. वहीं पुलिस की बढ़ी सक्रियता से आमलोगों में सुकून का एहसास है और वे काफी हद तक खुद को महफूज महसूस कर रहे हैं.

24 घंटे सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात

जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक पर पूर्व से पुलिस पोस्ट स्थापित है. जहां 24 घंटे सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. इसके अलावा स्टेशन चौक, महावीर चौक, हुसैन चौक, समाहरणालय रोड, सुपौल-सहरसा सड़क में भेलाही, डिग्री कॉलेज चौक, गौरवगढ़ आदि स्थानों पर विशेष तौर पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा एसटीएफ एवं टाइगर मोबाइल टीम के जवान शहर में लगातार गश्त कर रहे हैं. वहीं महिला पुलिस बल की शेरनी दल टीम भी लगातार सक्रिय है.

महिला पुलिस द्वारा बाइक से भी गश्त

महिला पुलिस द्वारा बाइक से भी गश्त की जाती है. वहीं चौक-चौराहों पर भी उनकी तैनाती की गयी है. जरूरत पड़ने पर सिविल ड्रेस में भी उनकी प्रतिनियुक्ति संबंधित क्षेत्र में की जाती है. ताकि ऐन मौके पर अपराधी व असामाजिक तत्वों की नकेल कसी जा सके. एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के कई चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.

Also Read: पति जुआ में हार गया पत्नी, करवाया सामूहिक दुष्कर्म, विरोध किया तो डाल दिया तेजाब
पूरी तरह चौकस है पुलिस, अपराधियों की कसेगी नकेल : एसपी

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी थानों को विशेष गश्ती का आदेश दिया गया है. साथ ही अपराधियों की धर-पकड़ के साथ ही शराब कारोबारियों व शराबियों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा भी असामाजिक तत्वों पर लगातार पैनी नजर रखी जाती है. एसपी ने बताया कि पूरे जिले को 20 बीट में बांटा गया है. जिसमें सिर्फ जिला मुख्यालय में 08 बीट में वितरण किया गया है. इनमें प्रत्येक बीट में 02 से 03 सिपाही शामिल हैं. जो पूरी रात सड़कों पर गश्ती करते हैं.

जवानों को दी जायेगी साइकिल

एसपी ने बताया कि बहुत जल्द पुलिस के जवानों को साइकिल मुहैया कराया जायेगा. फिलहाल जवानों को 40 साइकिल देने की योजना बनायी गयी है. इसके अलावा मंगलवार एवं शुक्रवार पुलिस केंद्र द्वारा जवानों का परेड आयोजित किया जाता है. जिसमें वे खुद शामिल होते हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग पूरी तरह चौकस है. उन्होंने आमलोगों से भी आह्वान किया कि वे किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति व सामान के अलावा आपराधिक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं, त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें