21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन

छात्रों ने दिया सकारात्मक संदेश

-छात्रों ने दिया सकारात्मक संदेश

सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. इस विशेष पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच रैगिंग के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाना और परिसर में एक सुरक्षित एवं स्वस्थ शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना था. पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का सफल नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा, एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य सौरभ कुमार निराला, जय कुमार, गोपाल कृष्ण और आनंद प्रकाश के मार्गदर्शन में हुआ. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए रैगिंग की गंभीरता, इसके दुष्परिणाम और एक-दूसरे के प्रति सम्मान एवं सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष सहित विभिन्न शाखाओं के छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक और स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियों में भाग लेकर रैगिंग के खिलाफ एकजुट होकर मजबूत संदेश दिया. छात्रों की रचनात्मकता और जागरूकता से पूरे परिसर का माहौल सकारात्मक बना रहा. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं. हमारा संकल्प है कि कॉलेज परिसर रैगिंग मुक्त और मित्रवत वातावरण का उदाहरण बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel