– गांधी क्लब में गणेश पूजा समिति की हुई बैठक – गणेश महोत्सव के सफल आयोजन पर हुआ विचार-विमर्श पिपरा गांधी क्लब में सोमवार की शाम गणेश पूजा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व एचएम बद्री नारायण गुप्ता ने की. बैठक में गत वर्ष के आय- व्यय का लेखा-जोखा एवं इस वर्ष के आयोजन के संभावित खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. गणेश पूजा समिति के नवगठित कार्यकारणी की स्वीकृति भी बैठक में ली गई। नवगठित समिति में संयोजक पद पर सुनील कुमार भंटु, अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद साह, रितिक राज, जितेंद्र कुमार बंटी, सचिव विश्वजीत कुमार दिलखुश और कोषाध्यक्ष पद पर सोमेश्वर कुमार सुमन को चुना गया. इसके अलावा अमित कुमार टिंकू एवं आशीष गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया. बैठक में गणेश चतुर्थी पर आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में कमलनाथ झा, इंदु, जोगेंद्र मंडल, शशि रंजन कुमार, शंकर चौधरी, शिव शंकर झा, बसंत गुप्ता, पिंटू मंडल, अंगद चौधरी, दीपक कारक, मनोज दे, शंभू गुप्ता, राजकुमार पौद्दार, नवीन गुप्ता, जेपी यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

