21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे

बलुआ बाजार. बीते दिन मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल छात्रों में हर्ष का माहौल है. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय चैनपुर के छात्रों ने इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन किया. ठूठी पंचायत के बालकृष्ण मेहता की पुत्री पूजा कुमारी ने 406 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, दिलखुश कुमार और सोहन कुमार ने 403 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया. इसके अलावा, रामनरेश कुमार ने 395 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. मंगलवार को विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीनों मेधावी छात्रों को विद्यालय बुलाकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एचएम संजय कुमार सिंह ने छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में इस वर्ष भी दसवीं के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे यह साबित होता है कि परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. मौके पर संगीता कुमारी, तुषार कुमार, बिजेंद्र कुमार, राजू कुमार कुंवर, प्रवीण कुमार, विवेकानंद विवेक, मो. नईमुल्लाह, अशोक कुमार, फरजाना प्रवीण, कंचन भारती, कुमोद राजन, सुभाष माइकल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel