तेज रफ्तार की ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को मारी ठोकर, मौत
छात्रा की दोस्त व परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
फोटो- 19, 20
कैप्सन – मृतका का फाइल फोटो, विलाप करते मृतका के परिजन.
प्रतिनिधि, कटैया-निर्मली
पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल- पिपरा मुख्य मार्ग में कटैया चौक के पास शनिवार को तेज रफ्तार की ट्रक ने एक साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सुपौल ले गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि नित्य दिन की भांति शनिवार को भी अपने घर से साइकिल से थुमहा बाजार स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. जैसे ही सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग के कटैया चौक के पास पहुंची. सुपौल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी. मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी वार्ड नंबर 01 निवासी भागवत दास की पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई. इधर मृतका की शव जैसे ही उनके घर पहुंची स्वजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ उनके क्लास के दोस्तों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका 2 बहन व 1 भाई में सबसे छोटी थी. इधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया गया. ट्रक का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है