छातापुर. मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश सचिव सह कांग्रेस नेता प्रखंड के लालपुर निवासी डॉ शक्तिनाथ झा का शनिवार रात्रिकाल निधन हो गया. 74 वर्षीय डॉ श्री झा रात करीब साढे आठ बजे बाथरूम में शौच करने गये थे. इस दौरान हृदयाघात के कारण उनकी मौत हो गई. उनके निधन की जानकारी मिलते ही रात्रिकाल के बाद रविवार की सुबह से अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे. इलाके के गणमान्य, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों के अलावे श्री झा के जान पहचान वाले लोगों की भीड जुटी रही. लोगों ने बताया कि वह अपने जमाने में कांग्रेस के प्रभावशाली नेता थे. अपनी काबिलियत के कारण वे कई वर्षों तक मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रदेश सचिव रहे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. शोकाकुल पत्नी सरोजनी देवी, पुत्र कौशल झा, पंसस बिमल झा, गौतम झा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. आवासीय परिसर के समीप तालाब किनारे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर मजहरूल हक, अकिल अहमद, शालिग्राम पांडेय, सरयूग प्रसाद मंडल, अयोध्या प्रसाद सिंह, प्रमोदचंद बोथरा, गौरीशंकर भगत, जय कुमार भगत, मदन श्रीवास्तव, शेख जईम, अजय कुमार सिंह, अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, राजेंद्र बहरखेर, गणेश झा, प्रमोद झा, लंबोदर मिश्र, राजेंद्र सिंह, संजीत ठाकुर, संजय कुमार भगत, सुनील सिंह, डॉ मुमताज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

