सुपौल. राष्ट्रीय खेल दिवस सह मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर माय भारत सुपौल के इकाई किशनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक 2 विद्यालय किशनपुर में युवा स्वयंसेवक कुंदन कुमार के नेतृत्व में बालक-बालिका कबड्डी, दौड़ म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार ने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारतीय हॉकी के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक (1928, 1932, 1936) जीते. उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है. उनका जन्म इलाहाबाद में हुआ था. उन्होंने भारतीय हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. स्वयंसेवक कुंदन कुमार ने जानकारी दिया कि जिसमें चार टीम सिसौनी 11, बेला टेढ़ा 11 , मधुरा 11 और कटहारा 11 ने भाग लिया. जिसमें विजेता बालक वर्ग सिसौनी 11 एवं उप विजेता कटहारा 11 बालिका वर्ग में बेला टेढ़ा 11 विजेता एवं उपविजेता मधुरा 11 हुई. सौरभ सुमन व रंजीत झा निर्णायक की भूमिका में रहे. कार्यक्रम में ई किशोर कुमार, राकेश कुमार, शिक्षक जितेन्द्र कुमार, अभिनाश कुमार, रूपेश कुमार, शिक्षिका रीता, कृति, पूनम कुमारी, शिवजी कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

