सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर के छात्रा सोनी कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक 458 लाने को लेकर कोचिंग सेंटर के निर्देशक दिलीप कुमार ने मेडल, कॉपी, कलम सहित और सामग्री देकर सम्मानित किया गया. निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि चांदपीपर वार्ड 12 निवासी शिवनारायण यादव और माता पूनम देवी के पुत्री सोनी कुमारी शुरू से ही पढ़ने में काफी मेहनती थी. जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर अपने माता-पिता सहित गुरुजनों का नाम रोशन किया है. कहा कि प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेडल, कॉपी, कलम सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया है. इधर छात्रा सोनी कुमारी के पिता शिवनारायण यादव माता पूनम कुमारी सहित उन परिजनों मे खुशी का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है