कुनौली. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छह बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कुनौली वार्ड 10 से छह बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुनौली वार्ड 20 निवासी राजेश कुमार साह के रूप में की गई है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

