बलुआ बाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र विशनपुर शिवराम पंचायत के नाथपट्टी स्थित सरदार टोला के एक गुमटी दुकानदार के घर से 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने एक तस्कर सहित एक पियक्कड़ को भी गिरफ्तार करके थाना लाया. तस्कर की पहचान नाथपट्टी वार्ड नौ निवासी भोला सरदार के पुत्र जोगिंदर सरदार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि देशी चुलाई शराब निर्माण में प्रख्यात सरदार टोला के इस बस्ती में वर्षों से चुलाई शराब निर्माण कर बेचा जाता था. बलुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जोगिंदर सरदार के घर में देशी चुलाई शराब छुपा कर रखा गया है. कुछ शराब पियक्कड़ शराब पी रहे है. जिसके बाद बलुआ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी किया. जहां पुलिस ने 50 लीटर देशी चुलाई शराब सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. पीएसआई हंस राज मुकुल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाथपट्टी सरदार टोला से 50 लीटर देशी शराब सहित एक तस्कर व एक पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

