23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़ फूंक के चक्कर में सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत

मासूम की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत अंतर्गत पूरनदाहा वार्ड नंबर 15 में शनिवार की संध्या घर के आंगन में खेल रहे एक छह वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवेन्द्र सरदार के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर संध्या ऋषि अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. घटना के तुरंत बाद ऋषि की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन परिजनों ने तत्काल चिकित्सकीय उपचार की जगह झाड़फूंक और घरेलू उपायों का सहारा लिया. जब बच्चे की हालत लगातार बिगड़ने लगी, तब परिजन उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचे, जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद ऋषि को मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां खुशबू कुमारी और पड़ोस की महिला वंदना कुमारी शोक से बेसुध हो गयी. दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel