कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत के बैलोखरा वार्ड संख्या तीन में रविवार की दोपहर एक मासूम बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बैलोखरा निवासी जयप्रकाश यादव एवं उर्मिला देवी के छह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे गौतम अपने गांव के कुछ बच्चों के साथ घर से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित तिलावे नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूब गया. साथ में मौजूद बच्चों ने घटना की जानकारी तुरंत घर जाकर परिजनों को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश शुरू की और प्रशासन को भी घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने लगातार छह से सात घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका. हालांकि परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन जारी रखी. देर शाम घटना स्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर नदी में लगे जाल के पास बच्चे का शव फंसा हुआ मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक गौतम कुमार दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. पिता जयप्रकाश यादव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सूचना पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीण प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

