– रोटरी क्लब सुपौल के बैनर तले किया गया था आयोजन सुपौल. रोटरी क्लब सुपौल के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ. इस शिविर में जिले के लगभग 130 लोगों ने भाग लेकर एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति का लाभ उठाया. शिविर में पहुंचे मरीजों ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा बताए गए एक्यूप्रेशर के विभिन्न तरीकों से उन्हें काफी राहत मिली है. साथ ही उन्होंने इन विधियों को अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपनाने का संकल्प भी लिया. लाभार्थियों ने कहा कि रोटरी क्लब सुपौल द्वारा आयोजित इस तरह के जनहितकारी शिविर से आम लोगों को काफी सुविधा मिलती है. शिविर में शामिल लोगों ने कहा कि एक ही स्थान पर कई वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी और उपचार मिलने से उन्हें विशेष लाभ हुआ. इससे न केवल समय की बचत हुई, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी. लोगों ने उम्मीद जताई कि रोटरी क्लब आगे भी जन सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा. चिकित्सकों ने सराहा सुपौलवासियों का सहयोग शिविर में अपनी सेवाएं देने पहुंचे डॉ एमए चैयनन एवं थैरेपिस्ट पीके पहारियान ने अपनी टीम की ओर से कहा कि सुपौलवासियों एवं शिविर में आए मरीजों का सहयोग और सकारात्मक रवैया सराहनीय रहा. उन्होंने बताया कि मरीजों का यह सहयोग चिकित्सकों को इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों में सेवा देने के लिए और अधिक उत्साहित करता है. शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने रोटरी क्लब सुपौल की जनसेवा भावना की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए बेहद उपयोगी हैं. इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि रोटरी क्लब सुपौल लगातार समाजहित में कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

