राघोपुर. थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत के वार्ड संख्या 06 और 07 में गुरुवार की संध्या भीषण अग्निकांड में डेढ़ सौ से अधिक घर जल गये. इस घटना में सैकड़ों बकरियां झुलस गईं और अनाज, फर्नीचर, कपड़े, महत्वपूर्ण कागजात सहित लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की शुरुआत शाम करीब 05 बजे नुनूलाल शर्मा के घर से हुई, जो कुछ ही क्षणों में विकराल रूप धारण कर अन्य घरों तक फैल गयी. तेज हवा और घरों की नजदीकी के कारण आग ने सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भूपेंद्र मेहता ने बताया कि प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. अग्निशमन व्यवस्था रही नाकाफी घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया, लेकिन राहत टीम के देर से पहुंचने और आग की भयावहता के कारण राहत कार्य प्रभावी नहीं हो सका. पांच अग्निशमन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन दो घंटे बाद भी आग की लपटें शांत नहीं हो सकी. पीड़ित परिवारों के लिए मदद की मांग इस भीषण आपदा में 50 से अधिक बकरियां झुलस गईं, जबकि सैकड़ों परिवार बेघर हो गए. राशन, नकदी, फर्नीचर और जीवनयापन के अन्य आवश्यक सामान खाक हो गए. मुखिया प्रतिनिधि भूपेंद्र मेहता ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत शिविर की व्यवस्था की जाए, जिससे वे इस संकट की घड़ी में कुछ राहत पा सके. प्रशासन ने दिलाया मदद का भरोसा घटना की सूचना मिलते ही सीओ रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष नवीन कुमार और सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए अंचल प्रशासन द्वारा राहत शिविर लगाए जाएंगे, ताकि उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है