राघोपुर सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार पूजा साम्रगी खरीदारी करनेवाले खचाखचा भरा हुआ है. बाजार में तरह-तरह के फल नारियल व बांस से बने डलिया सूप से बाजरा भरा रहा. सभी प्राकृतिक सामानों व प्राकृतिक सामानों से बने सामानों से बाजार गुलजार रहा. छठ पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानों पर खरीदारों की लंबी लाइनें देखने को मिली. वहीं दोनों एनएच 27 व 106 पर गाड़ियों की रफ्तार बिकुल मंद हो गई. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के सिमराही, राघोपुर, गणपतगंज, करजाइन समेत अन्य बाजारों में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि सड़कों पर कदम रखना भी मुश्किल हो गया. इस दौरान हर गली-मोहल्ले मां छठ मैया के गीतों से गूंज रहा है. छठी मैया के भक्तों के चहल-पहल से उत्सव सा माहौल बना हुआ है. श्रद्धालुओं ने केला, नारियल, गन्ना, बांस का सूप-दौरा, फल-फूल, मिट्टी के दीये, पकवान के लिए सत्तू, गुड़, घी, आटा, चावल जैसे पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की. पूरे दिन दुकानों पर ग्राहकों भीड़ लगी रही. खरीदारी के जोश के बीच रविवार को जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. सिमराही बाजार में एनएच 27 और एनएच 106 पर सुबह 11 बजे से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ऑटो, बाइक और चार पहिया वाहनों की आवाजाही ठप सी हो गई. जाम के चलते यात्रियों को घंटों तक परेशान रहना पड़ा. जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राघोपुर थाना पुलिस, एसएसबी जवान एवं कमांडो की टीम लगातार बाजारों में गश्त करती रही. महिलाएं खरना पूजा की तैयारी में जुटी रही. बाजारों में पूजा सामग्री, फल, गन्ना और बांस की बनी वस्तुओं की खरीदारी को लेकर चारों ओर रौनक रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

