8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ नागरिक जागरूकता अभियान आयोजित, अधिकारों व सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

सभी विशेषज्ञों ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में सरल और स्पष्ट रूप से जानकारी दी

सुपौल. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो अफजल आलम के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रविवार को सुपौल स्थित वृद्ध आश्रम में सीनियर सिटीजन 2016 जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा, भरण-पोषण व उपलब्ध सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की पैनल लॉयर शक्ति कुमारी सारिका, मो मोअज्जम तथा मुकेश कुमार की उपस्थिति रही. सभी विशेषज्ञों ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में सरल और स्पष्ट रूप से जानकारी दी. अभियान में भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों, परिजनों से भरण-पोषण के लिए न्यायाधिकरण में आवेदन कर सकते हैं. डालसा इसके लिए मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करता है. मॉडल बिल्डिंग बायलॉज, 2016 (एमबीबीएल) बुजुर्गों के लिए सार्वजनिक स्थानों और इमारतों को सुलभ एवं बाधा-मुक्त बनाने के प्रावधानों की जानकारी दी गई. राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई) बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, चश्मा, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया समझाई गई. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए सुरक्षित निवेश एवं नियमित आय के विकल्प पर जागरूकता बढ़ाई गई. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सा सुविधा और स्वास्थ्य बीमा को सुलभ बनाने के निर्देशों की जानकारी साझा की गई. जागरूकता अभियान का मुख्य संदेश वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा दुर्व्यवहार से बचाव के उपायों के प्रति सजग बनाना था. कार्यक्रम के अंत में डालसा की टीम ने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए ऐसे जागरूकता अभियानों का आयोजन आगे भी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel