सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के लिए यह गर्व का विषय है कि संस्थान के 06 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन राइनेक्स टेक्नोलॉजीज में प्रशिक्षण के पश्चात 5.0 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर किया गया है. इस उपलब्धि से न केवल चयनित विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है, बल्कि पूरे संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसके अतिरिक्त कुछ छात्र-छात्राओं का नाम रिजर्व्ड लिस्ट में भी शामिल किया गया है, जिससे आने वाले समय में और चयन की उम्मीद बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों को पहले तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद कंपनी द्वारा अंतिम चयन किया गया. यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण और मजबूत ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का प्रत्यक्ष प्रमाण मानी जा रही है. प्राचार्य ने की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सराहना इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की. उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सेल की सतत मेहनत का परिणाम है. उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में और भी अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होंगे. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कमल राज प्रवीण ने जानकारी दी कि इस शैक्षणिक सत्र में कुछ नई प्रतिष्ठित कंपनियों के आवागमन को भी सुनिश्चित किया गया है. इससे विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिलेंगे और प्लेसमेंट की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि संस्थान उद्योग की मांग के अनुरूप छात्रों को तैयार करने पर विशेष ध्यान दे रहा है. शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की ओर बढ़ता संस्थान असिस्टेंट टीपीओ विवेक कुमार ने बताया कि पिछले सत्र में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य कुछ कारणों से पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन इस सत्र में लक्ष्य के पूरी तरह हासिल होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने कहा कि छात्रों में कौशल विकास, सॉफ्ट स्किल्स और तकनीकी दक्षता को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगा है. असिस्टेंट टीपीओ वारिस सेनान ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. चयनित छात्र-छात्राओं के नाम राइनेक्स टेक्नोलॉजीज में चयनित छात्र-छात्राओं में आयुषी घोष, प्रतीक्षा कुमारी, हर्ष राज, उज्ज्वल कुमार, रूपेश कुमार और आयुष राज शामिल हैं. इस उपलब्धि से न केवल चयनित विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि संस्थान की प्रतिष्ठा और विश्वास भी और मजबूत हुआ है. शिक्षण संस्थान प्रबंधन ने इसे भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में प्लेसमेंट के क्षेत्र में और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

