– युवाओं ने दिया ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में सुपौल प्रखंड के लगभग 300 स्काउट एवं गाइड सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, जिला श्रम अधीक्षक, जिला संगठन आयुक्त (भारत स्काउट एंड गाइड) संजय कुमार झा एवं कर्णपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली कर्णपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर राधा कृष्ण मंदिर, कर्णपुर होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई. रैली के दौरान बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों को आगामी 11 नवम्बर 2025 को अधिक से अधिक मतदान करने तथा अपने मताधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करने का संदेश दिया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और हर नागरिक को इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. कार्यक्रम का उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटर्स (पहली बार मतदान करने वाले युवाओं) को प्रेरित करना और आम लोगों में ‘स्वच्छ, निर्भीक और शत-प्रतिशत मतदान’ के प्रति जागरूकता फैलाना था. भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य आगामी 11 नवम्बर 2025 को जिले के सभी पंचायत स्तर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने और सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

