13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर एससीसी की बैठक, यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई प्रस्ताव पारित

बैठक में स्टेशन एवं यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई

सुपौल जिले के गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को स्टेशन परामर्श दात्री समिति (एससीसी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में रेलवे की ओर से मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीसीआई) संजय कुमार मौजूद रहे. बैठक में स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार चौहान, एससीसी सदस्य मनोज पाठक, जयवीर यादव और दिनेश राम सहित जिला परिषद सदस्य एवं एससीसी के सदस्य रजनीश सिंह उपस्थित थे. बैठक में स्टेशन एवं यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में रखे गए प्रमुख प्रस्ताव में वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी एक्सप्रेस का गढ़ बरुआरी स्टेशन पर ठहराव, यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण, प्लेटफॉर्म संख्या 01 और 02 पर यात्री शेड की व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया गया. इसके अलावे महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण, स्टेशन पर आरओ पेयजल सुविधा की व्यवस्था, पूरे स्टेशन परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण, यात्रियों के लिए कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र की स्थापना, स्टेशन के सर्कुलेटिंग, पार्किंग एरिया का सौंदर्यीकरण, प्रतीक्षालय को आधुनिक तरीके से विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया. बैठक में शामिल सीसीआई संजय कुमार ने आश्वस्त किया कि एससीसी की बैठक में लिए गए सभी प्रस्तावों को डीआरएम समस्तीपुर को भेजा जाएगा तथा इन पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जिला परिषद सदस्य एवं एससीसी सदस्य रजनीश सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही गढ़ बरुआरी स्टेशन पर वैशाली एवं जोगबनी एक्सप्रेस के ठहराव सहित अन्य सभी प्रस्तावित सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रगति देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel