7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधरोपण

कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया

राघोपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, सिमराही के तत्वावधान में रविवार को परमात्मा अनुभूति संग्रहालय प्रांगण में आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर स्नेहमिलन व ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया व अपनी-अपनी माताओं के नाम एक-एक पेड़ लगाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय प्रभारी राजयोगिनी बबीता दीदी ने कहा कि मानव जीवन का अस्तित्व वृक्षों पर निर्भर है. उन्होंने पीपल और बरगद जैसे देव-वृक्षों की घटती संख्या, बढ़ते कार्बन डाइऑक्साइड स्तर और ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त की तथा प्रत्येक नागरिक से कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया ने कहा कि एक आदर्श समाज के निर्माण के लिए नैतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्य अनिवार्य हैं. उन्होंने युवाओं को नकारात्मकता, तनाव और व्यसनों से दूर रखने के लिए आध्यात्मिकता-आधारित शिक्षा को आवश्यक बताया. प्रो बैद्यनाथ प्रसाद भगत ने कहा कि आध्यात्मिकता ही सद्गुणों और श्रेष्ठ चरित्र का आधार है. उन्होंने युवाओं से अच्छे साहित्य पढ़ने, बड़ों की आज्ञा मानने और बुरी संगति से बचने का आग्रह किया. इस अवसर पर अरुण जायसवाल, ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, साक्षी बहन, ब्रह्माकुमार किशोर भाई समेत कई गणमान्य अतिथियों ने पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel