14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वसम्मति से दूसरी बार राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सचिव बने संजीव नयन गुप्ता

जिले के सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति ने अपनी कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया है.

सुपौल. जिले के सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति ने अपनी कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया है. इस अवसर पर समिति के निर्वाचन में संजीव नयन गुप्ता दूसरी बार सचिव पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं. उनके पुनः निर्वाचन से जिले के बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा मेला समिति से जुड़े लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. बताया जाता है कि संजीव नयन गुप्ता ने अपने पिछले कार्यकाल में मेला समिति की कार्यप्रणाली को पारदर्शी, सुदृढ़ और जनसहभागिता पर आधारित बनाते हुए कई प्रभावी कदम उठाए थे. विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल संचालन में उनके योगदान को काफी सराहा गया. उनके नेतृत्व में आयोजित मेलों ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अन्य जिलों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. समिति से जुड़े सदस्यों ने कहा कि संजीव नयन गुप्ता का पुनः चयन उनके परिश्रम, संगठन क्षमता और जनहित के प्रति समर्पण का परिणाम है. मेला समिति से जुड़े हर कार्यक्रम में वे सक्रिय रहते हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए नियोजन, समन्वय और जन-संपर्क पर विशेष ध्यान देते हैं. पुनः सचिव चुने जाने पर संजीव नयन गुप्ता ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि समिति आने वाले मेलों को और अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित, आकर्षक व सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel