सुपौल. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्व रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी सेंट्रल जोन का दूसरा मैच जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में समस्तीपुर और बेगूसराय के बीच खेला गया. जहां समस्तीपुर ने बेगूसराय को 110 रनों से पराजित कर दिया. समस्तीपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाये. समस्तीपुर की ओर से बल्लेबाज शास्वत वत्स ने 63, आदित्य ने 53, साहिल विभूति ने 39, मो बदरे आलम 24, प्रियांशु 27 एवं अभिनव ने 22 रन बनाये. बेगूसराय के गेंदबाज हर्ष धिराज ने 03, कुमार संजीव ने 02 एवं देवराज व जयंत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम 33.1 ओवर में 142 रन बना कर ही ऑलआउट हो गयी. बेगूसराय की ओर से बल्लेबाज पुष्पम ने 32, जयंत ने 29, अंकित ने 29 लिकुल्लाह अली अहमद ने 19, युवराज ने 15 रन बनाये. समस्तीपुर के गेंदबाज मो बदरे आलम ने 04, विक्रांत राजू ने 03 व आयुष मिथिलेश, अभिनव कुमार व मनीष गुलाब ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में दिलीप मिश्रा व नैयर अली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

