निर्मली में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
निर्मली. नगर पंचायत में दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी से सरकारी व सड़क की जमीन से अवैध कब्जा को तोड़कर हटाया गया. इसके साथ ही नगर के मेन रोड पर अवैध तरीके से ठेला-रिक्शा पर सब्जी दुकान लगाने वाले दर्जनों दुकानदारों के लिए चिह्नित गुदरी बाजार को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मेन रोड स्थित महावीर चौक से लक्ष्मी नारायण मंदिर व उत्तरी रिंग बांध किनारे अब सब्जी विक्रेताओं के लिए पर्याप्त जगह खाली पड़ गई है, जहां अब लगभग 400-500 सब्जी दुकानदार अस्थाई तौर पर सब्जी दुकान लगा पाएंगे. इसके अलावा गुदरी बाजार के लिए बने शेड में भी दुकानदार अपनी दुकान संचालित कर सकेंगे.उधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तुरंत बाद पुनः नाला या नाला के बाहर दुकान सजाने वाले कुछ दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. कई जगहों पर जुर्माना के तौर पर चालान काटे गए. हालांकि दूसरे दिन भी शाम चार बजे तक बैंक ऑफ इंडिया रोड, पोस्ट ऑफिस रोड व मेन रोड के अलावा अन्य प्रमुख सड़क पर अभियान नहीं चल सका. इस वजह से नगर के सुभाष चौक से कबीर चौक पथ, रवि फार्मा गली, दसलाख चौक से कोसी प्रोजेक्ट कॉलोनी रोड, थाना रोड, पुरानी सिनेमा रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का वर्चस्व कायम है. अभियान के दौरान एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, पीजीआरओ , सीओ विजय प्रताप सिंह, ईओ वीणा वैशाली, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष सियावर मंडल सहित पुलिस बल और कर्मी मौजूद थे.
इस बीच नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगन्नाथ कामत ने कहा कि अभियान के तहत स्थाई अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है और केवल अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में उन्होंने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया, जबकि ईओ वीणा वैशाली का कहना है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. सुगम यातायात सेवा बहाल रखने के उद्देश्य से अब नियमित रूप से फाइन काटे जाएंगे. नाला और नाला के बाहर किसी भी दिन यदि किसी दुकान का सामान दिखता है तो चालान काटा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

