14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा सप्ताह, सुरक्षित यातायात का लिया गया संकल्प

जिले भर में जागरूकता, प्रवर्तन और प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं

सुपौल. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय में एक विशेष शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के अलावा स्थानीय वाहन चालक, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रक व बस चालक व आम नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन ने उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई. शपथ के दौरान प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे. इसके साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, तेज गति से बचने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और खतरनाक ओवरटेकिंग जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने का भी संकल्प लिया गया. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन ने कहा कि बिहार सरकार के परिवहन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इसके तहत जिले भर में जागरूकता, प्रवर्तन और प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चालकों का प्रशिक्षण, स्कूल एवं कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, वाहनों की जांच, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रति जागरूकता अभियान सहित कई गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई है. डॉ सज्जन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों का निष्पादन समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से किया जाए, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में वास्तविक कमी लाई जा सके. कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है. यातायात नियमों का पालन कर ही हम अपने तथा दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel