15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी मतदान में राजद समर्थक हैं माहिर : शाहनवाज

मां की बरसी पर शाहनवाज हुसैन ने बांटे 1600 फलदार पौधे, विपक्ष पर साधा निशाना

– जिस पार्टी के नेता के पास दो वोटर आईडी व आयोग पर लगा रहे आरोप – मां की बरसी पर शाहनवाज हुसैन ने बांटे 1600 फलदार पौधे, विपक्ष पर साधा निशाना सुपौल. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर मां की बरसी के अवसर पर 1600 फलदार पौधों का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस दिन वे अपनी मां को श्रद्धांजलि देने घर आते हैं. भावुक होते हुए उन्होंने कहा, आज जो भी हूं, वह मां की दुआ और आशीर्वाद का परिणाम है. पौधारोपण कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थक फर्जी मतदान में माहिर हैं और तेजस्वी यादव खुद भी दो वोट डालते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव के पास दो वोटर आईडी कार्ड क्यों हैं और जिस पार्टी के नेता खुद ऐसा करें, उन्हें चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जानते हैं कि वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे, इसलिए पहले से ही चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर हार का ठीकरा फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, रायबरेली और वायनाड में जीतती है तो चुनाव आयोग अच्छा लगता है, लेकिन महाराष्ट्र, हरियाणा में हारने और दिल्ली में शून्य पर सिमटने पर आयोग खराब हो जाता है. शाहनवाज ने कहा, देश के पास आज लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नेतृत्व में हम सभी चुनाव जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस और हमारे बीच का सबसे बड़ा अंतर है उनके पास राहुल गांधी हैं और हमारे पास नरेंद्र मोदी. यह अंतर कभी खत्म नहीं हो सकता. नरेंद्र मोदी आज भी हैं और आने वाले कई वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी बदलाव किए हैं. आज आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और भागलपुर मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है, जबकि जंगलराज के समय न दवा थी, न सुई और न बैंडेज. महाराष्ट्र के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वहां भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में उत्तर भारतीय पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, जिला महामंत्री कुणाल कुमार ठाकुर, प्रदीप कुमार सिंह, सचिन माधोगड़िया, दिलीप सिंह, जयंत मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, सुशील चौधरी, शशिशेखर सम्राट, रंधीर ठाकुर, अशोक सम्राट, महेश देव, प्रवीण कुमार झा, उमेश गुप्ता, गौरीशंकर मंडल, अवनिरंजन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel