– नीतीश-मोदी का पुतला दहन – कुंदन कृष्णन को बर्खास्त करने की मांग, किसान सम्मान की रक्षा को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान सुपौल. राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में रविवार को लोहियानगर चौक पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ एक जबरदस्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. सैकड़ों की संख्या में जुटे राजद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी की. यह विरोध प्रदर्शन बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों के खिलाफ दिए गए अपमानजनक और अमर्यादित बयान के विरोध में आयोजित किया गया. राजद नेताओं ने इसे न सिर्फ किसानों के आत्मसम्मान पर सीधा हमला बताया, बल्कि सरकार की किसान-विरोधी मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण भी करार दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष मोहन यादव ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, बिहार का किसान न तो अब अपमान सहेगा और न ही चुप बैठेगा. कुंदन कृष्णन को या तो माफी मांगनी होगी या पद छोड़ना होगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने किसान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, कुंदन कृष्णन माफ़ी मांगो या कुर्सी छोड़ो, अब अन्याय पर चुप्पी नहीं, संघर्ष होगा जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए सरकार को चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें विशेष रूप से अनोज आर्य उर्फ लव यादव, विजय कुमार यादव, दिनेश यादव, मो मुस्ताक, विनोद कुमार यादव, मदन पासवान, पप्पू कुमार प्रवीण, विनोद शर्मा, चंद्रिका देवी, विद्या देवी, इरफान बिहारी, श्याम यादव, सीताराम मंडल, प्रदीप पांडे, नरेश यादव, अमित कुमार, नागेश्वर प्रसाद, गजेंद्र यादव, रौनक कुमार, रूपेश शर्मा, राजू कुमार, मो कलाम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

