वीरपुर. वीरपुर-बलुआ एसएच 91 के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में एक नर्सिंग होम के पास मंगलवार को सिटी रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. हालांकि दुर्घटना में सिटी रिक्शा चालक को भी मामूली चोट आई है. घायल बाइक सवार की पहचान ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर निवासी पंकज कुमार यादव के रूप में की गयी है, जो अनुमंडल अस्पताल में ही गार्ड की ड्यूटी कर अपना घर वापस जा रहा था. अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने पंकज कुमार यादव को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

