36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास निर्माण कार्य व सर्वेक्षण की हुई समीक्षा

बताया कि आधार पेंडिंग के कारण 176 लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी जा सकी है

Audio Book

ऑडियो सुनें

– 30 अप्रैल तक होगा पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण का कार्य छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित आवास कार्यालय में बुधवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने आवास कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में पीएम आवास के लिए चल रहे सर्वेक्षण कार्य एवं आवास निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा में आवास पर्यवेक्षक एवं सहायकों से पंचायत वार अद्यतन स्थिति से अवगत हुए. बीडीओ ने बताया कि आवास के लिए चल रहे सर्वेक्षण कार्य की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. अधिकांश योग्य परिवारों का सर्वेक्षण हो चुका है. 31 मार्च तक सामान्य कोटि से 24 हजार 730 तथा एससी एसटी वर्ग के आठ हजार 434 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. अब बढे़ हुए समयावधि में दलित व महादलित बस्ती में छूटे हुए योग्य परिवार, कोविड के बाद बाहरी प्रदेश से लौटकर घर बैठे कामगारों तथा विधवा व दिव्यांगजनों का नाम सूची में जोड़ने पर ज्यादा जोर देना है. बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में तीन हजार 396 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमें तीन हजार 299 को स्वीकृति प्रदान की गई है. तीन हजार 65 लाभुक के खाते में प्रथम किस्त 934 को द्वितीय तथा 763 को तृतीय किस्त की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है. अब तक 754 लाभुकों ने आवास निर्माण का कार्य पूरा भी कर लिया है. बताया कि आधार पेंडिंग के कारण 176 लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी जा सकी है. सभी आवास सहायकों को ऐसे लाभुकों को जल्द से जल्द बैंक शाखा ले जाकर खाता का केवाईसी करवाने के लिए सख्त हिदायत दी गई. बैठक में आवास पर्यवेक्षक शशांक शेखर व रौशन कुमार जायसवाल के अलावे सभी आवास सहायक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel