सुपौल सदर प्रखंड के बरुआरी वार्ड नंबर 05 निवासी, सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक और पेंशनर शाखा के सक्रिय सदस्य जगदीश प्रसाद सिंह का 74 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. समाजसेवा और सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले स्वर्गीय सिंह को कई लोग प्रेरणा का स्रोत मानते थे. बुधवार को पेंशनर शाखा बरुआरी, बरैल परसरमा, परसौनी और जगतपुर के सदस्यों ने उनके निज आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. सभा की शुरुआत स्व सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई. सभी उपस्थित सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. पेंशनर शाखा के सभापति सुरेश्वर सिंह ने कहा कि जगदीश प्रसाद सिंह अपने सेवा काल में एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे. सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज और संगठन के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे. उनका व्यवहार सरल, मृदुभाषी और मिलनसार था, जिससे वे सभी के प्रिय बने रहे. उन्होंने कहा कि स्व सिंह की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है. सभा में वक्ताओं ने बताया कि पेंशनर शाखा के विभिन्न कार्यक्रमों में स्वर्गीय सिंह की सक्रिय उपस्थिति ने हमेशा संगठन को मजबूती प्रदान की. उनके निधन से शाखा ने एक समर्पित सदस्य, जबकि समाज ने एक सज्जन और सरल व्यक्तित्व को खो दिया है. श्रद्धांजलि सभा में माधव सिंह, विनय कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, सियाराम सिंह, महेश्वर सिंह, नरेश सिंह, विक्रम सिंह, अवधेश सिंह, जवाहर सिंह, मोती सिंह, गोपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, अमरेश सिंह, गजेंद्र सिंह, बेचन राम सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. सभी ने स्व सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

