– एसडीएम के निर्देश पर सूचीबद्ध किये गये पात्र लाभुक सुपौल अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के निर्देश पर क्षेत्र में ऐसे पात्र लाभुकों को अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया. जो विभिन्न तकनीकी कारणों से अब तक राशन प्राप्त करने में असमर्थ थे. इस प्रक्रिया के तहत विशेष रूप से उन कुष्ठ पीड़ित लाभुकों को चिह्नित किया गया. जिनका अंगूठे का निशान और आइरिस स्कैन काम नहीं करता है. जिससे आधार प्रमाणीकरण के कारण उन्हें राशन उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण हो गया था. सरायगढ़ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी चंडिकेश्वर झा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे कई लाभुकों की समस्या संज्ञान में लाई गई. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सभी तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए इन असहाय लाभुकों को अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराया गया. ताकि उन्हें सरकारी खाद्यान्न योजनाओं का नियमित लाभ मिल सके. एएसडीएम इंद्रवीर कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि ऐसे किसी पात्र लाभुक की पहचान होती है, जो तकनीकी कारणों से राशन से वंचित है, तो उन्हें विशेष रूप से सूचीबद्ध करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि वंचित एवं असहाय लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसलिए सभी संबंधित कर्मियों को संवेदनशीलता और मानवता के साथ कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर सरायगढ़ प्रखंड के आपूर्ति विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

